कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में महिला ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले पर लगातार विवाद गहराता जा रहा है। पूरे भारत में डॉक्टर और छात्र सड़क पर उतरकर लगातार विरोध प्रदर्शन (strike) कर रहे हैं। वहीं अब पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) के प्रतिष्ठित ढाका विश्वविद्यालय के छात्र भी अपनी एकजुटता दिखाते हुए विरोध-प्रदर्शन (strike) में शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें-डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनेगी कमेटी, केंद्र ने की हड़ताल खत्म करने की अपील
रिपोर्ट के अनुसार, ‘आवाज तोलो नारी’ के बैनर तले शुक्रवार को ढाका (Bangladesh) विश्वविद्यालय में राजू मूर्तिकला के पास प्रदर्शन (strike) किया गया। भौतिकी विभाग की एक छात्रा रहनुमा अहमद निरेट ने कहा, ‘हम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म मामले के बारे में मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) प्रशासन के असहयोग रवैये से अवगत हैं। महिला के रूप में, हम मांग करते हैं कि प्रशासन अधिक से अधिक कानूनी सहायता करे, कानून को सख्ती से लागू करे और तुरंत फैसला सुनाए।’
बता दें कि कुछ दिनों पहले बांग्लादेश (Bangladesh) में छात्रों ने नौकरी में आरक्षण में अनियमिता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन (strike) के बीच शेख हसीना को बांग्लादेश (Bangladesh) छोड़ना पड़ा। फिलहाल वहां मुहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार (government) चल रही है। उधर भारत में डॉक्टरों के प्रदर्शन (strike) के बीच सुरक्षा कमेटी की घोषणा कर दी गई है।
इसके अलावा मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (High Court) ने शनिवार को डॉक्टरों को हड़ताल (strike) वापस लेने और काम पर लौटने का निर्देश दिया। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति राज मोहन सिंह की खंडपीठ ने हड़ताल को चुनौती देने वाली नरसिंहपुर जिले के रहने वाले अंशुल तिवारी की याचिका पर सुनवाई की।
Tag: #nextindiatimes #strike #Bangladesh #Kolkata