26.2 C
Lucknow
Saturday, October 4, 2025

राजस्थान का वो गैंगस्टर; जिसकी अपराध गाथा से ज्यादा चर्चित हुई ‘प्रेम कहानी’

राजस्थान। राजस्थान में कई वर्षों तक अपराध की दुनिया में गैंगस्टर (gangster) आनंदपाल सिंह का नाम कुख्यात रहा। उसी दौर में उसकी प्रेम कहानी भी सुर्खियों में रही। आनंदपाल की माशूका कोई और नहीं लेडी डॉन अनुराधा चौधरी थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध और अपराध की दुनिया में खौफ, किसी से छिपा नहीं था।

यह भी पढ़ें-किसी अपराधी को कब घोषित किया जाता है गैंगस्टर, कितनी मिलती है सजा

राजस्थान की पूरी राजनीति को ही सिर के बल खड़ा कर देने वाले आनंदपाल की प्रेमिका की कहानी आपको बताते हैं। दरअसल लाखों रुपए की धोखाधड़ी और देनदारियों की धमकियों के बाद हिस्ट्रीशीटर बलवीर बानूड़ा ने अनुराधा की मुलाकात गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह से करवाई। आनन्दपाल ने अनुराधा की काफी मदद की और धमकी देने वाले लोगों से अनुराधा को बचाया।

पुलिस के बजाय एक गैंगस्टर द्वारा हेल्प करने पर अनुराधा को आनन्दपाल सिंह से प्यार हो गया। अपराध की दुनिया में कदम रखने पर दीपक मिंज ने अनुराधा को छोड़ दिया था। ऐसे में अनुराधा चौधरी गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी।

गैंगस्टर के साथ रहने पर अनुराधा चौधरी भी अपहरण और लाखों रुपए की वसूली की वारदातों में शामिल होने लगी। उसके खिलाफ अपहरण, मारपीट, जान से मारने की धमकियां देने सहित कई मुकदमें दर्ज हुए। कुछ ही महीनों में वह राजस्थान की महिला हिस्ट्रीशीटर बन गई। राजस्थान पुलिस ने जून 2017 में गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह का एनकाउंटर कर दिया। आनन्दपाल के खात्मे और जेल से छूटने के बाद अनुराधा दिल्ली चली गई जहां पर वह लोरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आई। दो साल पहले सीकर के एक व्यवसायी के अपहरण के मामले में पुलिस ने राजस्थान पुलिस ने अनुराधा चौधरी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

Tag: #nextindiatimes #gangster #Rajasthan

RELATED ARTICLE

close button