31 C
Lucknow
Thursday, October 9, 2025

Realme 15 Pro का गेम ऑफ़ थ्रोन्स एडिशन लॉन्च, बैक पैनल खुद बदलेगा रंग और…

टेक्नोलॉजी डेस्क। Realme ने Realme 15 Pro स्मार्टफोन का स्पेशल Game of Thrones एडिशन लॉन्च किया है। इस फोन का डिजाइन पॉपुलर सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स से प्रेरित है। रियलमी के इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में यूजर्स को Westeros-से प्ररित डिजाइन के साथ, कस्टम पैकेजिंग मिलती है।

यह भी पढ़ें-Realme Buds T200 भारत में लॉन्च, 50 घंटे चलेगी बैटरी; जानें कीमत

रियलमी के स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन का डिजाइन Game of Thrones से प्रेरित है। इस फोन में यूजर्स को गोल्डन टार्गेयन सिंबल मिलता है। इसके साथ ही फोन के एज और कैमरा मॉड्यूल में गोल्डन फ्रेम और ड्रेगन के पंजे देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही फोन का रियर पैनल कलर चेंज करता है, जो ब्लैक से डार्क रेड में कन्वर्ट होता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके यूआई में भी चेंज किया है। यूजर्स को फायर और आईस इन्स्पायर्ड थीम भी मिलती है।

ये थीम कस्टमाइजेबल हैं, जिन्हें एआई की मदद से यूजर्स एडिट कर सकते हैं। Realme 15 Pro का Game of Thrones एडिशन स्पेशल बॉक्स के साथ आता है। इस वेब सीरीज के फैन्स के लिए यह बॉक्स कलेक्टिव आइटम है। इस बॉक्स में प्रमुख 9 घरों के सिंबल भी देखने को मिलते हैं। बॉक्स के अंदर एक छोटा-सा सिंहासन भी दिया गया है। इसके साथ ही एक Westeros का मैप मिलता है, जिसमें टार्गेरयन हाउस और स्टार्क हाउस दिखाया गया है।

इसके साथ ही कुछ कलेक्टिव पोस्टकार्ड और सिंबल के साथ प्रमुख किरदारों के स्टीकर भी दिए गए हैं। Realme 15 Pro का Game of Thrones एडिशन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन का 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल को 44,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन के 5000 यूनिट तैयार किए गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #Realme15Pro #GameofThronesEdition #Technology

RELATED ARTICLE

close button