स्पोर्ट्स डेस्क। भारत (India) बनाम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) का पहला मैच आज डरबन में खेला जाएगा। मैच किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस आधे घंटे पहले रात 8:00 बजे होगा। फाइनल के बाद भारतीय टीम (India) और दक्षिण अफ्रीका पहली बार आमने-सामने होंगी।
यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास
बता दें टीम इंडिया (India) इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनी थी। भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच अब तक 27 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 15 और दक्षिण अफ्रीका ने 11 जीते हैं। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली बार भारत ने 2023 में टी20 सीरीज (T20 series) के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों ने 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेली थी, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

दोनों के बीच अब तक 9 टी-20 सीरीज खेली गई हैं, जिसमें भारत ने 4 और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने 2 जीती हैं। जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। डरबन का मैदान दक्षिण अफ्रीका के लिए यादगार नहीं रहा है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) में क्लीन स्वीप किया था। सभी मैच इसी मैदान पर खेले गए थे। यह एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड है। यहां पिछले सात टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 184 रहा है।
IND vs SA 1st T20 playing-11
भारत (India): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह ।
साउथ अफ्रीका (South Africa): ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, डेविड मिलर, जेराल्ड कूट्जी, लूथो सिपाम्ला, ओटनेल बार्टमैन।
Tag: #nextindiatimes #India #SouthAfrica #T20series #INDvsSA