27.9 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र

नई दिल्ली। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद की शपथ ली। इसके बाद 18वीं लोकसभा (Lok Sabha) का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने जा रहा है जो 3 जुलाई तक चलेगा। इस बात की जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने दी।

यह भी पढ़ें-कंगना के साथ हुए थप्पड़ कांड पर विक्रमादित्य सिंह ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

इस दौरान नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण, लोकसभा (Lok Sabha) के अध्यक्ष का चुनाव, राष्ट्रपति (President) का अभिभाषण और उस पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 264वीं राज्यसभा का सत्र 27 जून से शुरू होगा। दोनों सदनों के सत्र 3 जुलाई तक चलेंगे। बुधवार 12 जून को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने सोशल मीडिया साइड एक्स (पहले ट्विटर) पर बताया कि 24 जून से शुरू होने जा रहे 18वीं लोकसभा (Lok Sabha) के पहले सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

साथ ही सदन के अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। सत्र का समापन अगले महीने 3 जुलाई को होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इसके अलावा 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री (Prime Minister) मोदी की तरफ से संसद (Parliament) में अपने मंत्रिपरिषद का परिचय कराए जाने की भी उम्मीद है।

प्रधानमंत्री (Prime Minister) संसद के दोनों सदनों में, राष्ट्रपति (President) के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव में विपक्षी गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बाद इस बार विपक्ष काफी ज्यादा मजबूत है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान इंडिया गठबंधन आक्रामक रुख अपनाते हुए एनडीए सरकार (NDA government) को घेरने की पूरी कोशिश करेगा।

Tag: #nextindiatimes #LokSabha #Parliament

RELATED ARTICLE

close button