नई दिल्ली। मोदी सरकार (PM Modi) तीसरी बार सत्ता में है, मंत्रियों के चयन से लेकर शपथ ग्रहण और मंत्रालय के बंटवारे तक सब हो चुका है। आज से 18वीं लोकसभा (Lok Sabha) के पहले सत्र का भी शुभारंभ हो जाएगा। इस बार पिछली दो बार की अपेक्षा विपक्ष अधिक मजबूत है। भृतुहरि महताब (Bhartruhari Mahtab) के प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें-बंगाल ट्रेन हादसे पर राष्ट्रपति और PM ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
सदन (Parliament) का यह सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब (Bhartruhari Mahtab) ने 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई। इसके बाद 18वीं लोकसभा चुनाव के बाद चुनकर आए नए सांसदों (PM Modi) को भर्तृहरि महताब ने शपथ दिलाई। उधर इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की है। सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) कभी मुद्दा नहीं रहा और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति मूल रूप से नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने और नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद करने के लिए होती है।

संसद सत्र के पहले दिन पीएम मोदी (PM Modi) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का दिवस गौरवमय है, यह वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारी अपनी नई संसद (Parliament) में ये शपथ समारोह (oath ceremony) हो रहा है। अक्सर ये प्रक्रिया पुराने सदन में हुआ करती थी। आज के महत्वपूर्ण दिवस पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हृदय से स्वागत करता हूं, सबका अभिनंदन करता हूं और सबको अनेक अनेक शुभकामनाएं देता हूं।
इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि संसद (Parliament) के ये गठन भारत के सामान्य मानवी के पूर्ति का है। नए उमंग, नए उत्साह के साथ नई गति और नई ऊंचाई प्राप्त करने के लिए ये अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है, 2047 का विकसित भारत का लक्ष्य है। आज 18वीं लोकसभा (Lok Sabha) का प्रारंभ हो रहा है, विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार तरीके से बहुत ही गौरवमय तकरीके से संपन्न होना ये हर भारतीय के लिए गौरव की बात है।
Tag: #nextindiatimes #Parliament #PMModi #ProtemSpeaker