एंटरटेनमेंट डेस्क। दिग्गज हॉलीवुड (Hollywood) अभिनेता और निर्माता रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) को 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) में पाल्मे डी’ओर से सम्मानित किया जाएगा। रॉबर्ट डी नीरो को लाइफटाइम अचीवमेंट के तौर पर दिग्गज अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो द्वारा पाल्मे डी’ओर अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। ये सम्मान कान फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में ही दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-2 साल की उम्र से ही मॉडलिंग कर रही ये हॉलीवुड स्टार, चौंका देगी नेटवर्थ
रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) अब तक दो ऑस्कर (Oscars) समेत कई अवॉर्ड्स को पहले ही अपने नाम कर चुके हैं। आपको बता दें रॉबर्ट की पहली फिल्म जिसने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई, वह थी 1973 में बनी करीब दो घंटे की ‘मीन स्ट्रीट्स’। इस फिल्म के निर्देशक हैं- प्रसिद्ध मार्टिन स्कोरसेस। ‘मीन स्ट्रीट्स’ में रॉबर्ट का चरित्र नकारात्मक है। हालांकि रॉबर्ट और मार्टिन एक ही इलाके में खेलकूद कर बड़े हुए थे, उन्होंने एक-दूसरे को कई बार देखा भी था, मगर कभी आपस में बात न की थी। लेकिन फिल्मी दुनिया ने दोनों की जोड़ी ने धूम मचा दी।

रॉबर्ट डि नीरो (Robert De Niro) ने दो फिल्मों ‘ए ब्रोंक्स टेल’ (1993) तथा ‘द गुड शेफर्ड’ (2006) का निर्देशन भी किया है। उन्होंने एकाध साक्षात्कार दिए हैं, पर उन्हें साक्षात्कार देना पसंद नहीं है। उन्होंने ‘मीन स्ट्रीट्स’ (Mean Streets) फिल्म के अगले वर्ष फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की प्रसिद्ध फिल्म ‘गॉडफादर’ के दूसरे भाग (1974) में वीटो कोलिओनी की सहायक भूमिका की है, इस फिल्म के मुख्य किरदार माइकेल को एल पैचिनो ने निभाया है।
रॉबर्ट (Robert De Niro) की अगली फिल्म ‘टैक्सी ड्राइवर’ (1976) थी और इस बार वे फिर मार्टिन स्कोरसेस द्वारा निर्देशित थे। इसके बाद हम रॉबर्ट को 1978 की फिल्म ‘द डीयर हंटर’ में देखते हैं। 3 घंटे से कुछ ऊपर की इस फिल्म ने 24 पुरस्कार जीते जिसमें 5 ऑस्कर भी शामिल हैं। 1980 में ‘रेजिंग बुल’ में रॉबर्ट एक बार फिर मार्टिन स्कोरेसिस के साथ हैं और इस बार उन्हें सर्वोत्तम नायक का ऑस्कर मिला। कई रेस्टोरेंट के मालिक, चार गोल्डेन ग्लोब पुरस्कृत रॉबर्ट डि नीरो अक्सर नकारात्मक भूमिका में नजर आते हैं।
Tag: #nextindiatimes #CannesFilmFestival2025 #Hollywood #RobertDeNiro