24.1 C
Lucknow
Friday, October 3, 2025

आने वाली है सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक, 2 सेकंड में पकड़ लेगी 100kmph की स्पीड

ऑटो डेस्क। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी लगातार नए आयाम छू रही है, और अब एक ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन आने वाला है जो स्पीड, सुरक्षा, आराम और इंटेलिजेंस से लैस होगा। इस नए मॉडल की खासियत यह है कि यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 2 सेकंड में पकड़ लेगा। इसका नाम Ola Diamondhead है। कंपनी इसे साल 2027 में लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें-Honda ने लांच किए दो नए स्‍कूटर और एक बाइक, सिर्फ अगस्‍त में ही खरीद पाएंगे

इस वाहन की परफॉर्मेंस इसकी सबसे बड़ी USP है। कंपनी की तरफ से इसे पेश करने के दौरान कहा गया कि उनकी Ola Diamondhead केवल 2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकेगी। इसमें एक्टिव एयरोडायनेमिक्स देखने के लिए मिलेगा, जो हवा के प्रवाह को कंट्रोल करके बेहतर स्पीड और स्थिरता देने का काम करेगा।

इसमें एयरो लाइट मटेरियल्स देखने के लिए मिलेगा, जो हल्के लेकिन मजबूत होगा। इससे बाइक की परफॉर्मेंस और रेंज दोनों में फायदा मिलेगा। इसमें सटीक और बेहतर कंट्रोल के लिए हब-सेंटर्ड स्टीयरिंग मिलेगी। Ola Diamondhead में कई बेहतरीन टेक्नोलॉजी और इंटेलिजेंस देखने के लिए मिलेंगे। इसमें ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर के रूप में सेल्फ-ड्राइविंग फीचर दिया जाएगा। हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग के लिए कृत्रिम सिलिकॉन भी मिलेगा।

कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम जो वाहन को स्मार्ट बनाने के लिए कंपनी का Move OS भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसे लंबी और थकान मुक्त राइड के लिए खास डिजाइन किया गया है। राइडर के हिसाब से पोजीशन एडजस्ट करने के लिए एक्टिव एर्गोनॉमिक्स दिया जाएगा। सड़क की हालत के मुताबिक सस्पेंशन अपने आप बदल जाए इसके लिए एडैप्टिव सस्पेंशन दिया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #automobile #OlaDiamondhead

RELATED ARTICLE

close button