मुंबई। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बेहतरीन एक्टर तो हैं ही लेकिन इसी के साथ वह एक अच्छे बेटे और भाई भी हैं। वह अपने माता-पिता और बहन के कितने ज्यादा करीब हैं, इस बात का अंदाजा आप उनकी तस्वीरों से ही लगा सकते हैं। अभिनेता (actor) अक्सर अपनी फैमिली के साथ दिल छू लेने वाली फोटोज भी शेयर करते हैं। बहन के कैंसर (cancer) से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने पिता के सबसे मुश्किल दौर में उनके लिए मजबूती से खड़े रहे।
यह भी पढ़ें-खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं ये हसीनाएं, एक के तो दीवाने हैं लोग
हालांकि कृष 4 (Krrish 4) एक्टर की जिंदगी में एक समय ऐसा था, जब उन्हें अपनी बड़ी बहन सुनैना के लिए कई कड़े कदम उठाने पड़े थे, जिसके बारे में एक्टर (actor) की बहन ने हाल ही में खुलासा किया। सुनैना ने बताया कि जब उन्हें 28 दिन तक रिहेब में रहना पड़ा था तो उनकी कैसी हालत हो गई थी और वह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से फोन पर क्या कहती थीं।
सुनैना ने आगे बताया कि जब वह अपने भाई से ये बात कहती थीं तो कृष एक्टर (Hrithik Roshan) का क्या रिएक्शन होता था। उन्होंने कहा, “वह मुझे बोलता था कि नहीं अभी तुम घर नहीं आ रही हो, जब तुम अपना कोर्स खत्म कर लोगी उसके बाद ही तुम्हें घर आने की परमिशन मिलेगी। वहां पर रहना बहुत मुश्किल था लेकिन वह कहता था उसे वहां रहने दो, क्योंकि जब वह मुश्किल समय को फेस करेगी, तभी इससे बाहर निकल पाएगी”।

आपको बता दें कि 46 साल की सुनैना दो शादी कर चुकी हैं। साल 2000 में ऋतिक रोशन की बहन ने आशीष सोनी से की थी, जिनसे उन्हें एक बेटी सुनारिका है। वहीं 2009 में उन्होंने दूसरी शादी मोहन नाडार से की। सुनैना सर्वाइकल कैंसर के अलावा डायबिटीज, फैटी लीवर, हाइपरटेंशन, स्लीप एपनोइया, कार्डियक संबंधित जैसी बीमारी से भी जूझ चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने अपना काफी वजन घटाया।
Tag: #nextindiatimes #HrithikRoshan #actor