30.3 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

‘भारत बंद’ का दिखने लगा असर, कई जगह रोकी गई ट्रेनें

नई दिल्ली। एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सुझाव के खिलाफ दलित-आदिवासी संगठनों ने बुधवार को भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है। इसका सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है। राज्य के जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों (Protesters) ने नेशनल हाईवे 83 को जाम कर विरोध प्रदर्शन (protest) किया है।

यह भी पढ़ें-शिक्षक भर्ती मामले में राहुल गांधी ने बोला हमला- ‘BJP युवाओं की दुश्मन’

पूर्णिया में प्रदर्शनकारियों (Protesters) ने सड़क पर टायर जलाकर सरकार (government) के खिलाफ नारेबाजी की। इसके अलावा आरा रेलवे स्टेशन पर रानी कमलापति-सहरसा एक्सप्रेस को रोक दिया गया। एहतियात के तौर पर राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और मध्य प्रदेश के ग्वालियर समेत कई राज्यों के कई शहरों में स्कूल और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए हैं। भरतपुर में इंटरनेट और अलवर में रोडवेज (roadways) बसें बंद कर दी गई हैं। कांग्रेस, TMC, सपा समेत तमाम विपक्षी दलों ने Bharat Bandh का समर्थन किया है।

महासंघ के देश व्यापारी भारत बंद (Bharat Bandh) का बहुजन समाज पार्टी ने समर्थन किया है। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल, विकासशील इंसान पार्टी समेत कई दलों ने इसका समर्थन किया है। बिहार (Bihar) के कई जिलों में भारत बंद (Bharat Bandh) का असर देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों (Protesters) ने सड़कें जाम कर दी हैं।

दरअसल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने एक फैसले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के कोटे के भीतर कोटा के प्रावधान को मंजूरी दी थी। कोर्ट (Supreme Court) ने कहा था कि एससी-एसटी वर्ग के भीतर नई उप-श्रेणियां बनाई जा सकती हैं और इसके तहत सबसे पिछड़े वर्गों को अलग से आरक्षण दिया जा सकता है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने को भी कहा है। जिसको लेकर दलित सांसदों ने पीएम से मुलाकात कर इस बारे में अपनी चिंता जाहिर की थी। इसी को लेकर आज भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है।

Tag: #nextindiatimes #BharatBandh #protest

RELATED ARTICLE

close button