झारखंड। बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) में भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार की आधी रात के बाद लोगों को धरती डोलने का एहसास हुआ। लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप (earthquake) का केंद्र झारखंड (Jharkhand) में था और इसका असर पड़ोस के राज्य बिहार में भी देखने को मिला। देर रात करीब 12:50 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में एक घंटे के अंदर दो बार आया भूकंप, दहशत में लोग
बताया गया है कि भूकंप (earthquake) का केंद्र पाकुड़ (Jharkhand) में ही था। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। पाकुड़ में 3.9 की तीव्रता का भूकंप रात के 12 बजकर 39 मिनट 37 सेकेंड पर आया। किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप (earthquake) के झटकों से डरे लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप (earthquake) के ये झटके बहुत जोरदार नहीं थे। सिर्फ एक ही झटका आया और फिर माहौल शांत हो गया। इसके बाद लोग घरों में वापस चले गए।
(Bihar) के देवघर, दुमका,पाकुड़ समेत संथाल परगना के कई इलाकों में भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। सबसे अधिक झटका देवघर (Bihar) में महसूस किया गया। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने जानकारी दी कि बहुत तेज आवाज के साथ धरती हिली।
इस भूकंप (earthquake) का असर बिहार (Bihar) में भी दिखा। यहां भी रात में ठीक उसी वक्त भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। भागलपुर के कुछ लोगों ने कहा कि वो जन्माष्टमी (Janmashtami) की रात सोने की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक से धरती हिली। वहीं इस भूकंप की क्षमता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई। इसके बाद जिन्हें ये झटका महसूस हुआ वो सोशल मीडिया पर इसी जानकारी देने लगे।
Tag: #nextindiatimes #Bihar #earthquake #Jharkhand