ऑटो डेस्क। Ducati ने भारत में अपनी अब तक की सबसे एक्सक्लूसिव और ट्रैक-फोकस्ड सुपरबाइक Ducati Panigale V4 R को लॉन्च कर दिया है। Ducati इसे अपनी रेसिंग टेक्नोलॉजी का प्यूरेस्ट एक्सप्रेसन कहती है। भारत के लिए पहली 2025 Panigale V4 R की डिलीवरी 1 जनवरी 2026 को डुकाटी चेन्नई द्वारा की गई, जबकि देश भर में इसकी बुकिंग सभी Ducati डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-Kawasaki Ninja की दो नई नवेली बाइक लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स से हैं लैस
Panigale V4 R कोई आम सुपरबाइक नहीं है। यह एक होमोलोगेशन स्पेशल है, जिसे खास तौर पर वर्ड सुपरबाइक चैम्पियनशिप में रेसिंग के लिए तैयार किया गया है। Ducati की R परंपरा 2001 की आइकॉनिक 996R से शुरू हुई थी, और V4 R उसी विरासत को आगे बढ़ाती है। हर बाइक नंबर्ड सीरीज में आती है, जिसमें मॉडल नेम और सीरियल नंबर क्लिप-ऑन हैंडलबार पर उकेरा गया होता है। यानी यह सिर्फ बाइक नहीं, बल्कि कलेक्टर्स के लिए एक खास मशीन है।

Panigale V4 R की सबसे बड़ी पहचान इसकी MotoGP-इंस्पायर एयरोडायनेमिक्स है। यह दुनिया की पहली रोड-लीगल बाइक है जिसमें कॉर्नर साइडपॉड्स दिए गए हैं। ये साइडपॉड्स झुकाव के दौरान अतिरिक्त एयरोडायनामिक लोड पैदा करते हैं, जिससे टायर ग्रिप और कॉर्नरिंग स्पीड बेहतर होती है।
इसके अलावा बड़े बायप्लेन विंग दिए गए हैं, जो 270 km/h पर पहले से 25% ज्यादा डाउनफोर्स जनरेट करते हैं। इसका सीधा फायदा हाई-स्पीड स्टेबिलिटी, बेहतर ब्रेकिंग और फ्रंट-एंड फील के रूप में मिलता है। इस बाइक में एल्यूमिनियम अलॉय चेसिस और hollow symmetrical swingarm दिया गया है, जिसे खास तौर पर मॉडर्न slick टायर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Ducati Panigale V4 R की एक्स-शोरूम कीमत 84.99 लाख रुपये रखी गई है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेजडुकाटी व्हीकल ऑबजर्वर (DVO) स्ट्रैटेजी और 6-axis IMU पर आधारित है।
Tag: #nextindiatimes #DucatiPanigaleV4R #Ducati




