उत्तराखंड। उत्तराखंड स्थिति बाबा केदारनाथ (Kedarnath) के कपाट खोल दिए गए है। केदारनाथ (Kedarnath) धाम में दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु (devotees) उमड़ पड़े हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महादेव के भक्तों (devotees) का उत्साह देखते ही बन रहा है।
यह भी पढ़ें-केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुई डोली, इस दिन भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट
दरअसल आज अक्षय तृतीया है। ऐसे में चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) की शुरुआत कर दी गई है। इसी कड़ी में श्री केदारनाथ (Kedarnath) धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। वहीं कुछ ही वक्त में यमुनोत्री, गंगोत्री के भी कपाट खोल दिए जाएंगे। बता दें कि 12 मई को श्री बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खोले जाएंगे।

केदारनाथ (Kedarnath) धाम के कपाट के खुलने के बाद बाबा केदारनाथ के (Kedarnath) दर्शन करने के लिए खुद पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। सीएम धामी ने कहा, ”भक्त और तीर्थ यात्री इस यात्रा का इंतजार करते रहते हैं। वह पवित्र दिन आया और द्वार खुल गए। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु (devotees) पहुंचे हैं। सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मैं सभी को अपना अभिनंदन देता हूं और उन सभी का स्वागत करता हूं।”
केदारनाथ (Kedarnath), गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है। धाम में दर्शन के लिए इस बार श्रद्धालु आस्था पथ से जाएंगे। आस्था पथ पर बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था है। साथ ही बारिश व बर्फबारी से बचने के लिए रेन शेल्टर बनाया गया। चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) के लिए अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु (devotees) पंजीकरण करा चुके हैं।
Tag: #nextindiatimes #Kedarnath #devotees