41.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

शेयर बाजार में लौटी रौनक; सेंसेक्स 248 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी उछाल

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (stock market) में बुधवार को तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 248.21 अंक चढ़कर 76,086.57 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी (Nifty) 95.50 अंक चढ़कर 23,120.15 अंक पर कारोबार करता दिखा। इसके साथ ही शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे की गिरावट के साथ 86.59 पर खुला।

यह भी पढ़ें-ट्रंप की ताजपोशी से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

शेयर बाजार (stock market) के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,920.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी ने बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 366.49 अंक या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 76,204.85 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 80.60 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,105.25 अंक पर रहा।

सेंसेक्स (Sensex) में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, सन फार्मास्युटिकल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयर फायदे में रहे। जोमैटो, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील और अदाणी पोर्ट्स के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई।

रुपये में बुधवार को सुबह के कारोबार (stock market) में भारी उतार-चढ़ाव रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.56 प्रति डॉलर पर खुला और फिर सुबह के अत्यधिक अस्थिर सत्र में डॉलर के मुकाबले 86.71 के निचले स्तर तक गिर गया। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.58 पर बंद हुआ था।

Tag: #nextindiatimes #Sensex #stockmarket

RELATED ARTICLE

close button