डेस्क। फिल्म और टेलीविजन जगत के दिग्गज एक्टर Satish Shah का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। स्वास्थ्य संबंधी बीमारी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने 25 अक्टूबर की दोपहर 2:30 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें-हार्ट अटैक से 48 घंटे पहले दिखने लगते है ये लक्षण, न करें नजरअंदाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सतीश शाह पिछले कुछ समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। इसी के इलाज के लिए वो अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके मैनेजर ने निधन की पुष्टि की है। फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में रखा गया है। 26 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कई फिल्मी सितारों और टीवी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सतीश शाह ने अपने लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्मों और टीवी शोज़ में काम किया। उन्हें शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ में निभाए किरदार से काफी सराहना मिली थी लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता मिली ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के इंद्रवदन साराभाई उर्फ इंदु के किरदार से। उनकी कॉमिक टाइमिंग, व्यंग्यपूर्ण संवाद और सहज अभिनय ने इस किरदार को दर्शकों के दिलों में अमर बना दिया। आज भी उनके कई सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
सतीश शाह का निधन हिंदी फिल्म और टीवी उद्योग के लिए एक गंभीर क्षति है। हाल ही में उद्योग ने पीयूष पांडे जैसे दिग्गज को खोया था और अब सतीश शाह के जाने से इंडस्ट्री एक और प्रतिभाशाली कलाकार से वंचित हो गई है। अपने करियर के दौरान उन्होंने कॉमेडी से लेकर गंभीर भूमिकाओं तक हर किरदार को बखूबी निभाया और दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी।
Tag: #nextindiatimes #SatishShah #kidneydisease




