30.7 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

दशकों से बदहाल सड़क ने खोल दी गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की पोल

सिद्धार्थनगर। जहां प्रदेश सरकार प्रदेश को गड्ढा (pothole) मुक्त करने की बात कर रही है। हर गांव को मुख्य मार्ग (road) से जोड़ने की बात कर रही है और जिसके लिए धन (funds) भी उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन सरकार (government) के दावों पर पलीता लगाते जिम्मेदार ताजा मामला है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में पट्टे के नाम पर रजिस्ट्रार कानूनगो का लेन-देन का वीडियो वायरल

सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हल्लौर से सोनहटी चौराहे तक नहर मार्ग (road) को क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से आवागमन में इसे बाईपास (bypass) माना जाता है लेकिन दशकों से यह बदहाल पड़ा है। कोई भी जनप्रतिनिधि या विभागीय अधिकारी (officer) इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। स्थानीय लोगों की माने तो बारिश में रास्ता (road) पूरी तरह से बंद हो जाता है।

इस समय नहर वाले रास्ते (canal road) पर कई जगह रेनबो कट इतने बड़े-बड़े हैं कि चार पहिया वाहन (four-wheelers) की बात तो छोड़िए दो पहिया वाहन आने जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। आए दिन लोगों को आने-जाने में गिरकर काफी चोट लगती है और इस मुसीबत भरे डगर (road) पर लोग सफर करने को मजबूर हैं।

उधर स्थानीय लोगों की मांग है कि कोई भी जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार इस सड़क (road) को बनवाने के लिए आगे नहीं आता है और हम लोग इस सड़क (road) पर आवागमन कर मुसीबत का सामना करते रहते हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार इस बाबत जिलाधिकारी (District Magistrate) व उपजिलाधिकारी से फोन पर वार्ता भी हुई। उनका कहना था विभागीय अधिकारियों को बोलकर इसको ठीक कराता हूं।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #road #DM #Siddharthnagar

RELATED ARTICLE

close button