29.1 C
Lucknow
Monday, October 13, 2025

हॉलीवुड की वो शापित फिल्म, जिसे देखने के बाद शुरू हो गया मौतों का सिलसिला

एंटरटेनमेंट डेस्क। Hollywood हमेशा से ही दमदार कंटेंट बनाने के लिए जाना जाता है। हॉरर से लेकर एक्शन और लगभग हर जॉनर में जबरदस्त फिल्में बनी हैं। ऐसी ही एक फिल्म बनी ‘एंट्रम’। इस फिल्म को हॉलीवुड की शापित फिल्म माना जाता है। इसे देखने के बाद कई लोगों की मौत हुई थी। आज भी इसे देखकर लोग खौफ से भर जाते हैं।

यह भी पढ़ें-सांप के स्‍पर्म से बना कॉकटेल पीती हैं ये अमेरिकी सिंगर

‘एंट्रम’ की शुरुआत एक मिनी-मॉक्यूमेंट्री से होती है जो फिल्म में एंट्रम के बारे में बात करती है। इसमें एक जंगल का सीन दिखाया गया है जिसमें दो भाई-बहन घूमते हैं। ‘एंट्रम’ 1979 में कई फिल्म फेस्टिवल में रहस्यमय तरीके से दिखाई दी। कई लोगों की इसे देखने के बाद रहस्यमय तरीके से मौत हो गई और तब से इसे शापित कहा जाने लगा।

‘एंट्रम: द डेडलीएस्ट फिल्म एवर मेड’ को कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था लेकिन इसे कभी रिलीज नहीं किया गया। इसे सिर्फ अमेरिका में वीडियो ऑन डिमांड के जरिए दिखाया गया लेकिन कभी थिएटर में रिलीज नहीं किया गया। इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं था कि इसकी रील कैसे दिखाई गई और कुछ लोगों का मानना था कि यह शैतान की वजह से होता है कि लोग मरने लगते थे।

जेनेट हिलबर्ग फिल्म के पहले पीड़ितों में से एक थीं। इसके बाद, टॉम स्टाइलम की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई। आखिरी आदमी फिल्म का प्रोग्रामर जो बैरिंगर था, जब उसे एक स्टोनफिश ने डंक मार दिया। ‘एंट्रम’ को 1988 में थिएटर में दिखाया गया था, यह एकमात्र मौका था जब यह बड़े पर्दे पर पहुंची। उसी वक्त उस बिल्डिंग में आग लग गई। आमतौर पर, मूवी थिएटर में आग प्रोजेक्टर रूम में लगती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Tag: #nextindiatimes #Hollywood #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button