डेस्क। उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर (Milkipur) विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा और भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) पर तीखा हमला बोला है।
यह भी पढ़ें-‘नदी में बहाई लाशें’…जया बच्चन के बयान पर बवाल; उठी गिरफ्तारी की मांग
सपा सुप्रीमो (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा हमेशा ऐसे ही चुनाव लड़ती है और चुनाव आयोग मर चुका है। हमें उन्हें सफेद कपड़ा भेंट देना होगा। इतना ही नहीं सपा के सांसदों ने ‘चुनाव आयोग’ लिखा हुआ सफेद कपड़ा पेश किया और कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को रौंदने वाली और चुनाव में गड़बड़ी करने वाली भाजपा सरकार को बचाने वाला चुनाव आयोग मर चुका है। चुनाव आयोग को कफन पहन लेना चाहिए।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मिल्कीपुर में उपचुनाव निष्पक्ष नहीं रहा है। अगर चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की होती तो मिल्कीपुर में निष्पक्ष चुनाव होता। यह चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ है, इसीलिए मैंने कहा है कि वे (भाजपा) बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए वोट के अधिकार को छीनना चाहते हैं। सभी ने देखा है कि भाजपा के लोगों ने वोट के अधिकार को भी छीना है।

सपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस-प्रशासन का रवैया अलोकतांत्रिक है। दर्जनों बूथों पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंटों को डराया धमकाया गया। मिल्कीपुर में भाजपा ने धोखाधड़ी करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए। मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा के गुंडों ने अराजकता फैलाई। उन्हें पुलिस-प्रशासन का खुला संरक्षण मिला हुआ है। पुलिस-प्रशासन ने भाजपा के गुंडों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया।
Tag: #nextindiatimes #EC #Milkipur #AkhileshYadav