27.1 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

CM भगवंत मान को पेरिस ओलंपिक में जाने की केंद्र ने नहीं दी अनुमति

Print Friendly, PDF & Email

पंजाब। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ओलंपिक मैच में हॉकी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने नहीं जा पाएंगे। केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को ओलंपिक खेलों (Paris Olympics) में भारतीय हॉकी टीम का समर्थन करने के लिए पेरिस (Paris) जाने की राजनीतिक मंजूरी देने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर

दरअसल राजनयिक पासपोर्ट रखने वाले मान को चार अगस्त को भारतीय हॉकी टीम के क्वार्टर फाइनल मैच के वास्ते तीन से नौ अगस्त तक के लिए पेरिस (Paris Olympics) जाना था और उन्होंने (Bhagwant Mann) अपनी यात्रा के लिए राजनीतिक मंजूरी मांगी थी। राज्य सरकार (state government) के सूत्र ने बताया कि केंद्र ने उन्हें यह कहते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया कि चूंकि मान को जेड-प्लस सुरक्षा (security) मिली हुई है, इसलिए कम समय में उनके लिए सुरक्षा का प्रबंध करना संभव नहीं है।

सूत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय (Office) को शुक्रवार शाम को इस फैसले की जानकारी दी गई। राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को विदेश यात्रा के लिए विदेश मंत्रालय से राजनीतिक मंजूरी लेनी होती है। मान (Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को भारतीय हॉकी दल को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) खेलों में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी थी। भारत ने शुक्रवार को 1972 के बाद पहली बार इस मजबूत टीम को 3-2 से हराया।

वहीं सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान से बात की और कहा कि मैं आपका हौसला बढ़ाने के लिए आना चाहता था लेकिन मुझे राजनीतिक मंजूरी नहीं मिली। मैं क्वार्टर फाइनल में जाने की योजना बना रहा था लेकिन केंद्र सरकार (central government) ने कहा कि मैं नहीं जा सकता। मैं पेरिस (Paris Olympics) नहीं आ पाऊंगा लेकिन मैं आपके साथ हूं।

Tag: #nextindiatimes #BhagwantMann #Paris #Olympics

RELATED ARTICLE

close button