16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

CM की ड्यूटी पर जा रहे जवानों की बस पलटी, तीन की मौत; 21 घायल

मध्य प्रदेश। इस समय लोकसभा चुनावों (Lok Sabha election) की सरगर्मी जोरों पर है लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश के शिवनी जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस भीषण हादसे (accident) में तीन (SF battalion) जवानों की मौत हो गयी है और 21 जवान घायल हो गए हैं। यह घटना रात करीब 1 बजे हुई।

यह भी पढ़ें-अचानक वंदे भारत के पहिए हुए जाम, दो घंटे खड़ी रही ट्रेन, रेल यातायात ठप

पूरी घटना मंडला स्टेट हाईवे में केवलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनगाढा के समीप देर रात घटित हुई। जानकारी के अनुसार रात में 1 बजे करीब धनगाढ़ा में SF बटालियन (SF battalion) की बस और कार में टक्कर हो गई। आमने सामने की टक्कर (accident) इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद बटालियन की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दरअसल एसएफ की 35वीं बटालियन (SF battalion) मंडला के एसएफ जवानों की बस मंडला जिले के बीजाडांडी से सीएम कार्यक्रम की ड्यूटी कर छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में सीएम ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे।

रात में एक बजे करीब बस जैसे ही (SF battalion) धनगाढ़ा पहुंची वहां एक अनियंत्रित नेक्सन कार आ गई। कार सीधे बटालियन (SF battalion) के बस से भिड़ गई। कार में मंडला निवासी परिवार नागपुर से इलाज करा कर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि सड़क के गड्ढों से अनियंत्रित होकर दोनों वाहन आपस में (accident) टकरा गए।

बटालियन (SF battalion) की बस से टकराने के बाद प्राइवेट कार में सवार चालक सहित 03 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। वहीं, कार में सवार 02 अन्य लोग घायल है। हादसे के बाद SF बटालियन (SF battalion) की बस भी पलट गई। बस में लगभग 35 जवान सवार थे जिनमें से कई जवान घायल हुए हैं। इनका ट्रीटमेंट केवलारी सिविल हॉस्पिटल (Hospital) में देर रात तक चलता रहा। जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना (accident) में गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर भी किया गया है।

Tag: #nextindiatimes #accident #SFbattalion

RELATED ARTICLE

close button