नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज सुबह 11:00 बजे संसद में केंद्रीय बजट (Budget) पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के रूप में संसद में लगातार आठवीं बार बजट प्रस्तुत करेंगी। बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पेश किया। आज के बजट में आम आदमी को राहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें-Budget 2024: यहां देखिए बजट में क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बजट (Budget) पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में एक बैठक के दौरान दही चीनी खिलाई। निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी नजर आईं। इस पर जदयू नेता संजय कुमार झा ने कहा कि पूरे बिहार की तरफ से धन्यवाद देता हूं कि वह मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनीं। मैं उस समय था… जब उनको ये साड़ी गिफ्ट गई थी। मैं पूरे मिथला की तरफ से धन्यवाद देता हूं।
आम बजट पेश होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं। अब केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट की कॉपी पेश करेंगी। इस पर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिये शनिवार को अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी।

भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जुलाई, 2019 में बजट ब्रीफकेस ले जाने की औपनिवेशिक परंपरा को तोड़ा था और इसके बजाय केंद्रीय बजट के कागजात ले जाने के लिए पारंपरिक ‘बही-खाते’ का विकल्प चुना था। इसके अगले वर्ष भी उन्होंने यह परंपरा जारी रखी और वैश्विक महामारी से प्रभावित 2021 में उन्होंने अपने भाषण और अन्य बजट दस्तावेजों को ले जाने के लिए पारंपरिक कागजात की जगह डिजिटल टैबलेट का इस्तेमाल किया। वह आज भी इस परंपरा को जारी रखती नजर आईं।
Tag: #nextindiatimes #Budget #NirmalaSitharaman