14 C
Lucknow
Thursday, January 1, 2026

90’s की वो बोल्ड हसीना जिसने अक्षय खन्ना संग किया रोमांस, पति ने लगाए थे संगीन आरोप

एंटरटेनमेंट डेस्क। जाओ चाहे दिल्ली, बंबई, आगरा…कहीं ना मिलेगा ऐसा घांघरा…पर्दे पर जब उस actress ने अपनी कातिल अदाएं दिखाईं को नौजवानों के दिलों पर छुरियां चल गईं और चलते भी क्यों ना, खूबसूरती और बोल्डनेस की परिभाषा को दिखा रही थी वो हीरोइन जिसे बॉलीवुड में आए अभी महज कुछ वक्त ही हुआ था लेकिन उसकी पहचान बड़ी हो रही थी।

यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

सुमन रंगनाथन हिंदी फिल्मों का चेहरा रहीं। 90 के दशक में उन्हें खूब पहचान भी मिली, लेकिन इस पहचान को ज्यादा दिनों तक लोग याद करके नहीं रख पाए। आखिर में एक ऐसा वक्त आया कि सुमन बॉलीवुड को छोड़कर ही चली गईं। लंबे घुंघराले बाल, बड़ी आंखें और बोल्ड अदा, मानो एक फिल्ममेकर जो हीरोइन में चाहता है, वो सब कुछ सुमन में था।

26 जुलाई 1974, को कर्नाटक में जन्मी सुमन ने अपने करियर की शुरूआत साउथ फिल्मों से की थी। 1989 में आई फिल्म ‘CBI शंकर’ से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी। मॉडलिंग करते-करते सुमन फिल्मों में आ गईं और फिर धीरे-धीरे कन्नड़ और तमिल सिनेमा में उन्हें फिल्में मिलने लगीं। Pudhu Paattu, Maanagara Kaaval, Mudhal Udhayam, Arrambam समेत वह कई फिल्मों का हिस्सा बनीं। सालों तक उन्होंने साउथ इंड्स्ट्री में काम किया और फिर उन्होंने कदम रखा बॉलीवुड की दहलीज पर।

कहा जाता है कि, 28 दिसंबर 2000 को गौतम नाम के शख्स से सुमन ने शादी की। लेकिन दोनों की आपस अनबन से ये शादी भी टूट गई। अफेयर्स और रिश्ते टूटने के बाद आखिरकार साल 2005 में उन्होंने प्रोड्यूसर बंटी वालिया से शादी की। सुमन को लगा था कि इस शादी के बाद वो अब अपने जीवन में खुश रहेंगी, लेकिन 2007 में दोनों ने तलाक ले लिया।

Tag: #nextindiatimes #Entertainment #Actress

RELATED ARTICLE

close button