डुमरियागंज। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में एक युवक का शव (body) तालाब में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। डुमरियागंज (Dumariyaganj) थाना क्षेत्र के कठौतिया गोकुल गांव के तालाब (pond) में जलकुंभी के बीच एक शव दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें-DM के आदेशों की अनदेखी, खलिहान की जमीन पर बनवा दिया सामुदायिक शौचालय
दरअसल डुमरियागंज (Dumariyaganj) थाना क्षेत्र के कठौतिया गोकुल गांव के तालाब में मंगलवार को एक युवक का शव मिला। देखने से उम्र करीब 18 साल लग रही थी। सूचना पर पहुंची डुमरियागंज पुलिस ने शव को तालाब (pond) से बाहर निकाल पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक इटवा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। उधर दूसरी तरफ युवक का शव (pond) में कब निकला और कैसे पहुंचा इस बात की लोग चर्चा कर रहे हैं।

मृतक की पहचान इटवा थाना क्षेत्र के मैनहवा निवासी सुफियान के रूप में हुई है। सुफियान की उम्र 18 वर्ष थी। वह कुछ दिन पहले मैनहवा से लापता हो गया था।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। Dumariyaganj पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले युवक इटवा थाना क्षेत्र के मैनहवा से गायब हुआ था। कल 18 वर्षीय युवक कि तालाब (pond) में जलकुंभी के बीच लाश मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना दी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुँच गए। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और कार्रवाई में जुट गई।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #pond #Siddharthnagar