24.8 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

टीम इंडिया की श्रीलंका पर धमाकेदार जीत के बाद रोमांचक हुई जंग

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) महिला टी20 विश्व कप 2024 (Women’s T20 World Cup) में अपने तीसरे मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) पर धमाकेदार जीत दर्ज की। ग्रुप-ए के इस मैच में 82 रनों की बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम (Team India) ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। आज के इस दमदार प्रदर्शन से टीम का नेट रन रेट भी काफी बेहतर हुआ है।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य

भारत (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका (Sri Lanka) 90 रन ही बना सका। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के अर्धशतकों की बदौलत 172 रन बनाए। मंधाना ने 38 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। हरमनप्रीत ने 27 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। वहीं शेफाली वर्मा ने 43, जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 और ऋचा घोष ने 6 रन बनाए।

श्रीलंका (Sri Lanka) की ओर से सिर्फ चमाली अटापट्टू और अमा कंचना ही एक-एक विकेट ले सकीं। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विशमी गुणारत्ने पहले ओवर में ही खाता खोले बिना पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान चमारी अटापट्टू (1 रन) और हर्षिता समरविक्रमा (3 रन) भी जल्द ही आउट हो गईं।

फिलहाल इस जीत के साथ ही भारतीय टीम (Team India) के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण कुछ हद तक आसान हो गया है। हालांकि अंतिम चार में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया (Team India) को अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ बड़े अंतर से जीत के बाद वे अब +0.576 रन रेट के साथ अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #TeamIndia #SriLanka #WomenT20WorldCup

RELATED ARTICLE

close button