मुंबई। देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding) आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। देश-विदेश से इस शादी (wedding) में शामिल होने के लिए मेहमान पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़ें-Anant-Radhika Pre wedding: समाप्त हुआ जश्न, वापस लौटे मेहमान
राधिक मर्चेंट (Radhika Merchant) को अपनी दुल्हनिया बनाने के लिए अनंत अंबानी (Anant Ambani) अपनी बरात को लेकर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Center) पहुंच चुके हैं। इसके अलावा हिंदी सिनेमा के तमाम फिल्मी सितारे भी इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आ चुके हैं। जियो वर्ल्ड सेंटर विवाह (wedding) स्थल पर पहुंच कर दूल्हे राजा अनंत अंबानी (Anant Ambani) का पहला वीडियो भी सामने आ गया है। जिसमें वह अपने माता-पिता नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के साथ दिखाई दे रहे हैं।

अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी में शामिल होने और नाती को आशीर्वाद देने के लिए उनकी नानी यानी नीता अंबानी की मां जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Center) पहुंच गई हैं। दूल्हे राजा की सजी हुई गाड़ी और थिरकते बारातियों ने समां बांध रखा था। जब बारात निकली तो नजारा देखने लायक था। पूरा माहौल एनर्जी से भरा हुआ था। बारात एंटीलिया से निकल चुकी है और जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Center) पहुंच चुकी है।

बात करें अगर फ़िल्मी सितारों की तो हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ हमेशा की तरह इस बार भी एक पौधा लेकर अनंत अंबानी (Anant Ambani) के शादी (wedding) में शामिल होने पहुंच चुके हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंच चुकी हैं। वह येलो आउटफिट में नजर आई हैं। बॉलीवुड सुपस्टार सैफ अली खान के बच्चे इब्राहिम अली खान और सारा अली खान (Sara Ali Khan) वेडिंग (wedding) वेन्यू पर पहुंच चुके हैं।
Tag: #nextindiatimes #wedding #AnantAmbani