35.4 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

शूटिंग पर किरदारों के कपड़ों में ही रहते थे ओपेनहाइमर के एक्टर, साइन किया था बॉन्ड

एंटरटेनमेंट डेस्क। आपको ‘Oppenheimer’, ‘इंसेप्शन’, ‘इंटरस्टेलर’ और बैटमैन जैसी हॉलीवुड फिल्में तो याद ही होंगी। इन फिल्मों की गिनती हॉलीवुड की कुछ एक चुनिंदा फिल्मों में होती है। इन सभी फिल्मों को बनाया है हॉलीवुड के दिग्गज निर्देश, निर्माता और स्क्रीनराइटर क्रिस्टोफर नोलन ने।

यह भी पढ़ें-‘थॉर’ से ‘हल्क’ तक, मार्वल यूनिवर्स के इन किरदारों का पूरी दुनिया में है बोलबाला

क्रिस्टोफर नोलन की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘Oppenheimer’ की शूटिंग के दौरान क्रिस्टोफर ने सभी कलाकारों को पूरे टाइम फिल्म के किरदारों के आउटफिट में ही रहने को कहा था। साथ ही उन्होंने कास्ट से पूरे टाइम फिल्म के लिए तैयार रहने को कहा था। अगर कोई शूटिंग पर अपने कैजुअल ड्रेस में दिख जाता, तो क्रिस्टोफर उसे तब तक घूरते रहते, जब तक वो कैरेक्टर के कपड़ों में न आ जाता।

इस फिल्म Oppenheimer की पूरी कास्ट ने इस दौरान सिर्फ क्रिस्टोफर नोलन के साथ ही काम करने के लिए एक बॉन्ड साइन किया था। इसमें फिल्म के छोटे से लेकर बड़े तक सभी एक्टर शामिल थे। गैरी ओल्डमैन जैसे कुछ लोग केवल एक सीन के लिए ही दिखाई दिए, लेकिन उन्हें भी इसको फॉलो करना पड़ा।

क्रिस्टोफर नोलन की सुपरहिट फिल्म ‘इंटरस्टेलर’ के लिए क्रिस्टोफर पहली पसंद नहीं थे। बल्कि स्टीवन स्पीलबर्ग को 2006 में इस फिल्म का निर्देशन सौंपा गया था। जबकि स्क्रिप्ट राइटिंग का काम जोनाथन नोलन को मिला था। लेकिन 2012 में स्पीलबर्ग फिल्म से अलग हो गए। इसके बाद जोनाथन नोलन ने अपने भाई क्रिस्टोफर नोलन को इस फिल्म के बारे में बताया और इस तरह से क्रिस्टोफर ‘इंटरस्टेलर’ से जुड़े और ये एक शानदार फिल्म बनकर तैयार हुई।

Tag: #nextindiatimes #Oppenheimer #Hollywood

RELATED ARTICLE

close button