30.2 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

वो एक्टर जिसे मिला सबसे ज्यादा बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, शहंशाह को भी छोड़ा पीछे

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की बात करें तो फिल्म फेयर अवॉर्ड्स का एक अलग ही क्रेज है, इसीलिए यह एक्टर्स और दर्शकों के लिए काफी मायने भी रखते हैं। हर साल होने वाले इन अवॉर्ड्स में अलग-अलग कैटेगरी में बेस्ट काम करने वाले टैलेंट को सम्मानित किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है Best Actor के लिए सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाले अभिनेता कौन हैं?

यह भी पढ़ें-नागार्जुन ने इस हसीना को जड़े थे 14 थप्पड़, फिर कहा ‘सॉरी’

सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर दिलीप कुमार हैं और इस रिकॉर्ड को उनके साथ शाहरुख खान ने शेयर किया है। इन दोनों ही कलाकारों को सबसे ज्यादा आठ बार बेस्ट एक्टर के फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजा गया है। दिलीप कुमार ने सबसे पहले अपनी फिल्म दाग के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था जो 1952 में रिलीज हुई थी।

इसके बाद उन्हें देवदास (1955), आजाद (1955), नया दौर (1957), कोहिनूर (1960), लीडर (1964), राम और श्याम (1967), शक्ति (1982) जैसी फिल्मों के लिए 8 बार बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। अपने पांच दशक से ज्यादा लंबे करियर में कुमार ने 57 फिल्मों में काम किया। उन्होंने बॉम्बे टॉकीज द्वारा निर्मित फिल्म ज्वार भाटा (1944) से एक अभिनेता के रूप में शुरुआत की।

इसके बाद, उन्हें जुगनू (1947) में बॉक्स ऑफिस पर पहली हिट मिली। उन्होंने 1940 के दशक से लेकर 1960 के दशक तक शहीद, अंदाज, बाबुल, दीदार, आन, उड़ान खटोला, इंसानियत, आजाद, नया दौर, मधुमती, पैगाम, कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, गंगा जमना और राम और श्याम जैसी हिट फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने भले ही अब जाकर अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता हो और दर्शक उन्हें उनकी कई फिल्मों के लिए पहले ही नेशनल विनर अवॉर्ड विनर मान चुके थे।

Tag: #nextindiatimes #BestActor #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button