36 C
Lucknow
Sunday, June 16, 2024

कन्हैया कुमार पर हमला करने के आरोपी को मिली जमानत

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस (Congress) ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को टिकट दिया है। 17 मई को उन पर हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी अजय कुमार को मंगलवार सुबह अरेस्ट किया था, जिसे कड़कड़डूमा कोर्ट से जमानत (bail) मिल गई है। कन्हैया (Kanhaiya Kumar) पर हमला करने के बाद आरोपियों ने एक वीडियो भी जारी किया था।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला युवक गिरफ्तार

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) लोकसभा सीट से कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार पर कथित तौर पर हमला करने और स्याही फेंकने के मामले में अजय कुमार को न्यू उस्मानपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। घटना भी इसी इलाके में हुई थी। पुलिस (Police) ने कहा कि मामले में अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

यह घटना तब हुई थी जब कन्हैया (Kanhaiya Kumar) स्थानीय पार्षद छाया शर्मा के साथ पार्टी की बैठक के बाद पार्टी कार्यालय से बाहर आ रहे थे। छाया शर्मा की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक, कुछ लोग आए और कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) के गले में माला डाल दी। इसके बाद कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर स्याही फेंक दी। कन्हैया कुमार और उनके साथ मारपीट की कोशिश की गई।

शर्मा ने शिकायत में आगे कहा, जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें धमकी दी गई। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-323, 341, 354, 506, और 34 के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने एक वीडियो (video) जारी किया था। इसमें कहा था, हम दोनों भाइयों ने थप्पड़ मारकर इसका जवाब दिया है।

Tag: #nextindiatimes #KanhaiyaKumar #bail #police

RELATED ARTICLE