30.5 C
Lucknow
Monday, April 14, 2025

वो फिल्म…जिसमें एक ही एक्टर ने निभाया था राम और सीता का किरदार

एंटरटेनमेंट डेस्क। क्या आपको पता है कि भारत में डबल रोल (double role) का कंसेप्ट कौन लेकर आया। कौन था वह अभिनेता जिसने सबसे पहले एक पौराणिक फिल्म में डबल रोल निभाया। अगर नहीं तो चलिए जानते हैं 107 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म का इतिहास, जिसमें एक ही अभिनेता बना था राम (Ram) और सीता (Sita)।

यह भी पढ़ें-चार शादियां करने वाले इस बॉलीवुड एक्टर का बेटा हॉलीवुड में करता है राज

दरअसल यह मूवी वाल्मीकि की रामायण पर बेस्ड थी। लीड रोल में अन्ना सालुंके (Anna Salunke) और गणपत जी शिंदे ने काम किया था। सबसे मजेदार बात ये थी कि अन्ना सालुंके ने न सिर्फ राम (Ram) का बल्कि सीता का रोल भी प्ले किया था। उन्होंने भारत की पहली फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ में भी काम किया था। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने हीरो के साथ-साथ नायिका की भूमिका भी अदा की।

दादा साहब फाल्के की फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ में रानी तारामती बनने के बाद, वह पर्दे पर माता सीता और भगवान श्रीराम (Ram)भी बने। आपको बता दें भारत को आजादी मिलने से पहले महिलाओं का कमर्शियल फिल्मों में काम करना, या इस तरह से अपनी कला का प्रदर्शन पर्दे पर करना गलत माना जाता था। यही वजह थी कि उस वक्त जो भी फीमेल किरदार आते थे, उसे फिल्म के अभिनेता ही निभाते थे। उन्होंने ‘लंका दहन’ में श्रीराम (Ram) का किरदार निभाने के बाद उनकी पत्नी माता सीता का किरदार भी अदा किया था।

वह भारतीय सिनेमा के पहले अभिनेता थे, जिन्होंने अधिकतर फिल्मों में अभिनेता और अभिनेत्री दोनों का किरदार निभाया। अन्ना सालुंके (Anna Salunke) को फिल्मों में हीरोइन का रोल करवाना दादा साहब फाल्के की च्वाइस नहीं, बल्कि मजबूरी थी। दादा साहेब फाल्के उस दौरान एक लड़की की तलाश में थे, जिसे वह अपनी फिल्म में कास्ट कर सके। लेकिन फिल्मों से जुड़ना उस समय पर किसी भी महिला को मंजूर नहीं था। ऐसे में दादा साहब फाल्के की नजर अन्ना सालुंके पर पड़ी, जिनका कद-काठी और फीचर ऐसे थे, जिसकी वजह से नायिका की भूमिका के लिए वह निर्देशक को एकदम परफेक्ट लगे।

Tag: #nextindiatimes #Ram #Bollywood #AnnaSalunke

RELATED ARTICLE

close button