23.7 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

बारामूला में आतंकियों ने अजान पढ़ रहे पूर्व SSP को मारी गोली, हुई मौत

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। पुंछ के बाद अब आतंकियों ने बारामूला (Baramulla) एक रिटायर्ड एसएसपी (SSP) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं वारदात को अंजाम देकर आतंकी (terrorists) मौके से भाग निकले।

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर के अखनूर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढ़ेर

आतंकियों ने इस कायराना हरकत को उस वक्त अंजाम दिया जब रिटायर्ड SSP मोहम्मद शफी (Mohammad Shafi) मस्जिद में अज़ान दे रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आतंकियों (terrorists) की कायराना हरकतें बढ़ती जा रही हैं। पुंछ में सेना के वाहनों पर हमला करने के बाद अब उन्होंने रिटायर पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

Jammu Kashmir News: बारामूला में अजान दे रहे रिटायर्ड SSP की गोली मारकर  हत्या, आतंकियों की नापाक हरकत; सर्च अभियान जारी - Terrorists open fire  again in Baramulla former SSP ...

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया है कि आतंकियों ने गंतमुला, शीरी बारामूला निवासी रिटायर एसएसपी (SSP) मोहम्मद शफी पर गोलियां बरसाई गईं। उन पर यह हमला तब हुआ जब वह मस्जिद (mosque) में अजान दे रहे थे। गोली लगने से उनकी जान चली गई। फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है। वहीं नागरिकों को इस इलाके से दूर रहने को कहा गया है।

वहीं, पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को आतंकवादियों (terrorists) ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर सेना के जवानों को ले जा रहे वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था। आतंकियों (terrorists) की इस कायराना हरकत में सेना के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने कुछ जवानों के हथियार भी लूट लिए गए।

Tag: #nextindiatimes #SSP #terrorists #jammukashmir

RELATED ARTICLE

close button