जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अखनूर (Akhnoor) में शिव मंदिर के पास बट्टल में आज सुबह 7 बजे 3 आतंकियों ने भारतीय सेना (army) की गाड़ियों पर फायरिंग की। भारतीय सेना (Indian Army) की 32 फील्ड रेजिमेंट ने तुरंत जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर दी और सर्च ऑपरेशन (search operation) जारी है।
यह भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
इस आतंकवादी गतिविधि की गंभीरता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना (army) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की टीमों ने मिलकर व्यापक तलाशी अभियान (search operation) शुरू कर दिया है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा को मजबूत किया गया है। सोमवार सुबह करीब 7 बजे घात लगाकर बैठे तीन अज्ञात आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर फायरिंग की।
![](https://nextindiatimes.com/wp-content/uploads/2024/10/image-305.png)
यह घटना अखनूर (Akhnoor) के बटाल गांव के शिव मंदिर के पास हुई है। 32 फील्ड रेजिमेंट ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान (search operation) जारी है। वहीं आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर में 20 अक्टूबर को हुए आतंकवादी हमले की जांच के दौरान खुफिया जानकारी की कमी और नियंत्रण रेखा (LoC) पर पिछले एक साल से निगरानी व्यवस्था को चकमा देकर घुसपैठ होने की जानकारी सामने आई है। (army) अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
गगनगीर में हुए हमले में एक स्थानीय डॉक्टर और बिहार के दो मजदूरों सहित सात लोगों की जान चली गई थी। गगनगीर हमले ने कश्मीर में स्थानीय युवकों के आतंकवादी समूहों में शामिल होने की ‘‘गुप्त प्रवृत्ति’’ के बारे में चिंता पैदा कर दी है। जेड-मोड़ सुरंग निर्माण स्थल पर हुए इस हमले में दो आतंकवादी शामिल थे।
Tag: #nextindiatimes #Akhnoor #army #Terrorist