एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के कई कलाकारों का ताल्लुक आर्मी (army) बैकग्राउंड से है। किसी के दादा फौजी थे तो किसी के पिता आर्मी जवान थे। ऐसे में आज हम आपको उस एक्ट्रेस (actress) के पिता की कहानी बताने जा रहे हैं जो आर्मी ऑफिसर थे लेकिन वे आतंकवादियों (Terrorists) की चपेट में आ गए और उन्होंने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें-छोटे पर्दे पर ही नहीं, फिल्मों में भी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं जेठालाल
भारत-पाकिस्तान (India and Pakistan) की टेंशन के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood actress) निमरत कौर (Nimrat Kaur) के पिता के कत्ल की दर्दनाक कहानी फिर से चर्चा में आ गई है जिन्होंने आतंकियों (Terrorists) के हाथों अपनी जान गंवा दी थी। निमरत के पिता मेजर भूपेंदर सिंह भारतीय सेना में इंजीनियर थे और उन्हें 1994 में जम्मू-कश्मीर के वेरिनाग में आतंकियों (Terrorists) ने अगवा कर मार डाला था। यह घटना तब हुई जब निमरत अपने परिवार के साथ छुट्टियों में अपने पिता से मिलने गई थीं।

आतंकवादियों (Terrorists) ने निमरत (Nimrat Kaur) के पिता से कुछ अस्वीकार्य मांग की, जो कुछ और आतंकवादियों की रिहाई थी, जिसे तत्कालीन मेजर नहीं करना चाहते थे 44 वर्ष की आयु में उनकी हत्या कर दी गई। जब परिवार को खबर मिली तो जैसे दर्द का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार शहीद मेजर साहब का शव लेकर दिल्ली आया। निमरत कहती हैं, ‘मैंने पहली बार उनका पार्थिव शरीर दिल्ली में ही देखा।’

निमरत कौर (Nimrat Kaur) के पिता को उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। यह 13 मार्च का दिन था, उसी दिन निमरत का जन्मदिन था। निमरत ने कहा था कि सेना ने उस मुश्किल समय में उनके परिवार को कभी अकेला नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, ‘सेना परिवार जैसी होती है, जो हर वक्त आपके साथ खड़ी रहती है।’
Tag: #nextindiatimes #Bollywood #NimratKaur #Terrorists