श्रीनगर। गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) से पहले जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Kathua) जिले में आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाकर गोलीबारी की। उधर आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद सेना ने भी आतंकियों (terrorists) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और शनिवार को पूरे इलाके को घेर लिया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 4 जवान शहीद, एक घायल
रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात कठुआ के भटोड़ी इलाके में संदिग्ध हलचल देखी गई। इलाके में संदिग्ध गतिविधि के बाद सेना ने फायरिंग की। अब इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार देर रात कठुआ (Kathua) जिले की बिलावर तहसील के भटोड़ी गांव में स्थित सेना के कैंप पर आतंकियों ने फायरिंग की। जिसके बाद जवानों ने जवाबी फायरिंग की और आतंकी भाग गए।
फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि यह घटना गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day) से एक दिन पहले हुई है। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह जम्मू के मौलाना आजाद मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

दरअसल उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे, जबकि जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला मुख्य अतिथि होंगे। घाटी में संभागीय स्तर का समारोह और परेड श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। मुख्य गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) समारोह के लिए ध्वजारोहण और परेड स्थलों की सुरक्षा के लिए जम्मू और श्रीनगर शहरों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
Tag: #nextindiatimes #RepublicDay #Kathua