सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में नगर पालिका सिद्धार्थनगर के भीमापार बाईपास में सात घंटो में 50 लोगो को एक कुत्ते (dog) ने काटकर घायल कर दिया। कुत्ते (dog) के आतंक से वहां मौजूद लोग सहमे रहे लेकिन सात घंटा बीत जाने के बाद भी न ही नगर पालिका ने इस मामले का संज्ञान लिया और न ही वन विभाग (Forest Department) ने।
यह भी पढ़ें-दशकों से बदहाल सड़क ने खोल दी गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की पोल
बता दें नगर के कपड़े वाली गली में एक कुत्ता (dog) बृहस्पतिवार को एकाएक हमलावर हो गया और जो मिला उसे नोचने लगा। लगभग आधे घंटे में उसने 30 से अधिक लोगों को नोच लिया था। कुत्ते (dog) के हमले की जानकारी होते ही बाजार में भगदड़ मच गई। बाजार (market) में अफरा-तफरी मच गई। लोग दुकान बंद करने लगे। कुत्ता (dog) काटते हुए निकल गया, लेकिन उसे पकड़ नहीं सके। कुत्ते (dog) के हमले की जानकारी के बाद नगर में दहशत है। एक-एक करके लोग इमरजेंसी पहुंचे, जहां इलाज होने के साथ ही एआरबी का इंजेक्शन (ARB injection) लगाया गया।
घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज (Medical College) सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में इलाज चल रहा है। अस्पताल की डॉक्टर नीलम भारती ने कहा कि अभी तक 25 लोगो को कुत्ते (dog) ने काटा है और कुछ लोग नही आ पाए है। जिसका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा वहा के निवासियों ने बताया कि जो भी रास्ते से जा रहा है उसको पीछे से काट ले रहा है और इसकी सूचना नगर प्रशासन और वन विभाग (forest department) को दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #dog #Siddharthnagar #forestdepartment