26 C
Lucknow
Tuesday, February 4, 2025

टेनिस स्टार जोकोविच ने बीच में छोड़ा मैच, एलेक्जेंडर ज्वेरेव फाइनल में पहुंचे

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 (Australian Open 2025) में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। 10 बार के चैंपियन सर्बिया (Serbia) के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने सेमीफाइनल मैच बीच में ही छोड़ दिया और मैदान से चले गए। दरअसल वह चोट से जूझ रहे हैं और पहला सेट हारने के बाद खुद को आगे जारी रखने के लिए फिट नहीं पाया और चले गए।

यह भी पढ़ें-मनु भाकर-गुकेश सहित चार को मिला खेल रत्न, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

यह घटना चौंका देने वाली है क्योंकि जोकोविच (Novak Djokovic) को इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए पसंदीदा माना जा रहा था। उनके नाम वापस लेने से जर्मनी के दूसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव फाइनल में पहुंच गए। 37 साल के जोकोविच की चोट गंभीर मानी जा रही है और वह मेलबर्न के रोड लेवर अरीना में ज्वेरेव के खिलाफ पहले सेट में जूझते हुए दिख रहे थे। उनसे काफी गलतियां भी हुईं।

पहला सेट ज्वेरेव टाई ब्रेकर में 7-6 से जीतने में कामयाब रहे। इसके तुरंत बाद ही जोकोविच (Novak Djokovic) ने बैग उठाया और रेफरी को जानकारी दी कि वह आगे इस मैच को जारी रखने में सक्षम नहीं हैं। जोकोविच का इस टूर्नामेंट में अब तक का सफर शानदार रहा था। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के स्टार कार्लोस अल्कारेज को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया था। इसके बाद उन्हें दो दिन का आराम मिला था।

जोकोविच (Novak Djokovic) अपने 25वें ग्रैंडस्लैम के लिए उतरे थे, लेकिन उनका सफर इस तरह समाप्त होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। वह 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 और 2023 में यह ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं। इसके अलावा वह तीन बार फ्रेंच ओपन चैंपियन, सात बार विम्बलडन चैंपियन और चार बार यूएस ओपन चैंपियन रह चुके हैं। क्वार्टर फाइनल में अल्कारेज पर जीत ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में उनकी 99वीं जीत थी, लेकिन वह अब इस साल इस ग्रैंडस्लैम में जीत का शतक पूरा नहीं कर सकेंगे।

Tag: #nextindiatimes #AustralianOpen2025 #NovakDjokovic

RELATED ARTICLE

close button