35 C
Lucknow
Saturday, June 22, 2024

उत्तराखंड में टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, 16 यात्री थे सवार

Print Friendly, PDF & Email

उत्तराखंड। उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां सवारियों (Passengers) से खचाखच भरा टेंपों ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी (Alaknanda river) में जा गिरा। हादसे (accident) में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि टेंपों में 15 -16 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें-खुल गए बद्रीनाथ धाम के कपाट, पहले ही दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

हादसे (accident) की सूचना पर एनडीआरएफ (NDRF) के साथ सिविल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। यात्रियों (Passengers) को रेस्‍क्यू किया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसा बदरीनाथ (Badrinath) हाईवे पर हुआ है। बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ (Badrinath) हाईवे पर रैतोली के पास एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी (Alaknanda river) में गिर गया। वाहन में 15 से 16 यात्रियों के होने की बात कही जा रही है।

सूचना पर पुलिस प्रशासन जिला आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ समेत अन्य टीम मौके पर रेस्क्यू (rescue) कार्य कर रही है। हादसे (accident) के खबर पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टेम्पो ट्रैवलर (Passengers) के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ (NDRF) की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

इस घटना के संबंध में रुद्रप्रयाग की एसपी डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि रुद्रप्रयाग में रैंतोली के पास एक (Passengers) से भरी टेम्पो ट्रैवलर हाइवे से खाई में गिर गया है। ऐसी सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची है और घटना का जायजा लिया है। वाहन के गिरने से नदी में बह गए लोगों की तलाश जारी है।

Tag: #nextindiatimes #Passengers #Alaknanda #river

RELATED ARTICLE