28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

आज ED के सामने पेश होंगे तेजस्वी यादव, लैंड फॉर जॉब मामले में होगी पूछताछ

Print Friendly, PDF & Email

पटना। बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज जमीन के बदले नौकरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होंगे। ईडी (ED) ने लालू-तेजस्वी (Tejashwi Yadav) को 22 दिसंबर यानी आज पूछताछ के लिए समन भेजा था।

यह भी पढ़ें-साक्षी मालिक ने किया चौंकाने वाला ऐलान, की कुश्ती से संन्यास की घोषणा

बता दें कि जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav), पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को (ED) आरोपी बनाया गया है। बीती 4 अक्टूबर को अदालत ने नौकरी के लिए कथित भूमि घोटाला मामले में नई चार्जशीट के संबंध में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), राबड़ी देवी और अन्य को जमानत दे दी थी।

ED Action Has Increased Dramatically Under Modi Govt, Parliament Reply Reveals

जांच एजेंसियों (ED) ने आरोप लगाया है कि 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार (UPA government) में रेल मंत्री के रूप में लालू यादव (Lalu Yadav) के कार्यकाल के दौरान, निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन करके और बिना किसी विज्ञापन या सार्वजनिक सूचना के रेलवे में पसंदीदा उम्मीदवारों की नियुक्ति की गई थी।

पटना के कुछ निवासियों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता और जयपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में स्थानापन्न के रूप में नियुक्त किया गया था। आरोप है कि नियुक्ति किए गए उम्मीदवारों ने यादव परिवार के कुछ सदस्यों को अत्यधिक रियायती दरों पर जमीन बेची। हालांकि यादव (Tejashwi Yadav) परिवार ने (ED) आरोपों से इनकार किया है।

Tag: #nextindiatimes #ED #TejashwiYadav #Bihar

RELATED ARTICLE

close button