26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

जीतन सहनी की हत्या पर तेजस्वी यादव बोले- ‘बिहार में जंगलराज’

Print Friendly, PDF & Email

बिहार। बिहार में VIP प्रमुख मुकेश साहनी (Mukesh Sahni) के पिता की निर्मम हत्या के बाद अब सियासत भी तेज हो गयी है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पूर्व मंत्री व विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के पिता (Jeetan Sahni) की हत्या के बाद बिहार में असल जंगलराज अब होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें-एक ही फ्लाइट से दिल्ली निकले नीतीश कुमार और तेजस्वी, हलचल तेज

बड़ी बात यह भी कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस बयान के बाद भाजपा ने तो अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही, लेकिन जदयू ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से साथ-साथ यह भी पूछ दिया कि वह अगर अपराधी के बारे में जानते हैं तो पुलिस और सरकार की मदद के लिए आगे आएं। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार पिछले दो महीने से जितनी हत्याएं हो रही हैं आपराधिक वारदात हो रही है, उनकी सूची जारी कर बिहार में जंगलराज की बात कह रहे थे।

मुकेश सहनी के पिता (Jeetan Sahni) की हत्या के बाद वह अब यह मांग और बढ़ा रहे हैं और यह कह रहे हैं कि जब पूर्व मंत्री का पिता (Jeetan Sahni) ही सुरक्षित नहीं है तो फिर ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बिहार में जंगलराज स्थापित हो गया है। उधर जीतन सहनी (Jeetan Sahni) की हत्या पर भाजपा (BJP) नेता अजय आलोक ने कहा, “हत्या किसी की भी हो यह एक जघन्य अपराध है… 72 घंटों के अंदर इसका उद्बोधन होगा… सभ्य समाज में आप अपराध को रोक नहीं सकते हैं चाहे आप कितने ही सक्षम हो जाए, इसका एक उदाहरण अमेरिका है जहां ट्रंप पर हमला हो गया… राज्य सरकार अंकुश लगाना जानती है और इसे गंभीरता लेते हुए इसका उद्बोधन किया जाएगा…”

VIP प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी (Jeetan Sahni) की हत्या पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “आज सुबह बिहार से दुखद खबर सामने आई है, जहां मुकेश सहनी के पिता (Jeetan Sahni) की हत्या कर दी गई। यह अत्यंत दुखद है। शासन-प्रशासन में बैठे लोगों को जवाब देना होगा। अब जनता शांत नहीं बैठेगी। बिहार में जब राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम लोग तो भगवान भरोसे हैं…”

Tag: #nextindiatimes #VIP #JeetanSahni #TejashwiYadav

RELATED ARTICLE

close button