बिहार। बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राजद और गठबंधन के सहयोगी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां कर वोट मांग रहे हैं। इस बीच, नवरात्रि (Navratri) के पहले दिन उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच में मछली और रोटी खाते नजर आएं।
यह भी पढ़ें-RJD ने राबड़ी देवी समेत इन 4 को बनाया MLC उम्मीदवार, देखें लिस्ट
इस वीडियो के सामने आते ही ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया और जमकर आलोचना की। इसके बाद तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट के माध्यम से इस पर सफाई दी और तारीख का जिक्र किया। उन्होंने पोस्ट में बताया कि वीडियो 8 अप्रैल का है और उस दिन नवरात्रि (Navratri) का पर्व नहीं था।
बता दें कि वायरल वीडियो (viral video) में मुकेश साहनी के साथ तेजस्वी (Tejashwi Yadav) हेलीकॉप्टर में बैठे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तेजस्वी कहते हैं कि ‘आप सब लोग अभी देख रहे हैं कि अभी हम मुकेश सहनी के साथ हैं। और पूरा दिन भर हम लोग प्रचार किए हैं, प्रचार करने के बाद हम लोग को 10-15 मिनट मिला है जिसमें हम लंच कर सकें। तो आज मुकेश जी जो हैं, खाना लाए हैं लंच में। मछली लाए हैं। बहुत स्वादिष्ट मछली है। एक कांटे की मछली है। साथ में रोटी है, नमक है, प्याज है और हरी मिर्ची है। यही मौका मिलता है जब 10-15 मिनट खाना हम लोग खा सकें।

इसके बाद कैमरे में मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) आते हैं और कहते हैं कि ‘ये मिथिलांचल की खास मछली है। कोसी में पाई जाती है। इसका नाम है चेचरा। थोड़ा सा समय मिलता है तो हमलोगों का लंच हेलीकॉप्टर में ही हो जाता है। खासकर ये वीडियो हमारे छोटे भाई तेजस्वी जी (Tejashwi Yadav) का, हमारा देखने के बाद काफी लोगों को मिर्ची लगेगी। तो कृपया करके उनको मिर्ची न लगे, वो हमसे मिर्ची मांग लें।’
Tag: #nextindiatimes #TejashwiYadav #bihar #politics