28.7 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

मेरठ में किशाेरी से गैंगरेप, खाली मकान में खून से लथपथ पड़ी मिली पीड़िता

मेरठ। यूपी के मेरठ (Meerut) शहर में एक 16 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप (gangrape) की वारदात हुई है। 3 युवकों ने किशोरी (Teenage girl) को कमरे में बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना मेरठ (Meerut) के थाना लोहियानगर क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी की है। किशोरी (Teenage girl) के परिवार वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में BJP नेता पर दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

पुलिस (police) ने घटना की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। घटना शनिवार रात 8:30 बजे की बताई जा रही है। क्षेत्र के तीन युवकों ने किशोरी को जबरन एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप (gangrape) किया। आरोपी उसको बदहवास हालत में कमरे में छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान किशोरी (Teenage girl) की हालत बिगड़ गई।

किशोरी की चीख पुकार सुनकर उसके परिवार वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सीओ कोतवाली आशुतोष सिंह भी (gangrape) के घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस (police) ने किशोरी (Teenage girl) से आरोपियों के बारे में जानकारी लेने के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया। सीओ कोतवाली आशुतोष सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर पड़ोसियों का कहना है कि किशोरी (Teenage girl) रोज सिलाई सीखने के लिए जाती थी। शनिवार की सुबह उसकी माता, बड़ा भाई जब अपने काम पर गए तो शाम में वापस घर आकर देखा तो किशोरी घर पर नहीं थी। जब वो लोग ढूंढ़ने के लिए निकले तो किशोरी (Teenage girl) एक बन्द मकान (house) में मिली।

Tag: #nextindiatimes #gangrape #Teenagegirl #Meerut

RELATED ARTICLE

close button