29 C
Lucknow
Tuesday, September 16, 2025

‘औरों में दम कहां था’ का टीजर आउट, दिखी अजय देवगन और तब्बू की केमिस्ट्री

मुंबई। ‘औरों में कहां दम था’ का टीजर (Teaser) आ गया है। 37 सेकेंड के टीजर में अजय देवगन (Ajay Devgan) और तब्बू (Tabu) की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। टीजर (Teaser) की शुरुआत में अजय देवगन अपनी दमदार डायलॉग डिलिवरी से सभी को मंत्रमुग्ध करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-अनसुइया सेनगुप्ता को कांस में मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

टीजर (Teaser) की शुरुआत शायरी से होती है। जिसमें अजय (Ajay Devgan) ने कहा- ‘जब दिल से धुआं उठा, बरसात का मौसम था, सौ दर्द दिए उसने वो दर्द का मरहम था, हमने ही सितम ढाए, हमने ही सितम तोड़े, दुश्मन थे हमी अपने, औरों में कहां दम था।’ अजय दवगन (Ajay Devgan) इस दौरान दो अलग-अलग इमोशन्स में नजर आए। टीजर (Teaser) की शुरुआत में तब्बू (Tabu) संग उनका रोमांस नजर आ रहा है।

वहीं टीजर (Teaser) खत्म होते-होते वे एक्शन मोड में दिख रहे हैं। अजय (Ajay Devgan) और तब्बू (Tabu) के चेहरे पर संजीदगी है जो कहानी की गंभीरता की ओर इशारा कर रही है। होली का उत्सव है। ऐसे में हर्ष-ओ-उल्लास दोनों के चेहरे पर नजर नहीं आ रहा है। अब कहानी को लेकर इस टीजर (Teaser) से इतना ही क्लू मिला है।

फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन नीरज पांडे कर रहे हैं। फिल्म में साई मांजरेकर, जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) और शांतनु महेश्वरी भी नजर आएंगे। ये फिल्म 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। टीजर (Teaser) को फैन्स का अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। एक शख्स ने लिखा- तब्बू बहुत खूबसूरत लग रही है। एक दूसरे शख्स ने लिखा- अजय देवगन बहुत अलग ही फीलिंग देते हैं।

Tag: #nextindiatimes #Teaser #AjayDevgan

RELATED ARTICLE

close button