21 C
Lucknow
Thursday, October 30, 2025

किसानों पर ड्रोन से दागे जा रहे आंसू गैस के गोले, 9 गंभीर; अंबाला में इंटरनेट बंद

अंबाला। हरियाणा (Haryana) सरकार ने किसान (farmers) संगठनों द्वारा दिल्ली कूच आह्वान के बाद गलत सूचना के प्रसार और संभावित कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 14-17 दिसंबर तक अंबाला (Ambala) जिले में मोबाइल इंटरनेट (Internet), एसएमएस और डोंगल सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें-शंभू बॉर्डर खोलने की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, किसानों को झटका

14 दिसंबर, सुबह 6:00 बजे से 17 दिसंबर, रात 11:59 बजे तक, ये प्रतिबंध डांगडेहरी, लोहगढ़ और सद्दोपुर सहित कुछ खास गांवों पर लागू होंगे। हरियाणा के अधिकारियों ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि कुछ किसान (farmers) संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान के मद्देनजर, जिला अंबाला के क्षेत्र में तनाव, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है।

अंबाला (Ambala) के एसपी ने कहा कि किसान अनुमति लेकर आगे बढ़ें। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया। एसपी ने कहा कि अनुमति होने पर पुलिस खुद छोड़कर आएगी। उन्होंने किसानों (farmers) से कानून का पालन करने की बात कही। शंभू बॉर्डर (Shambhu border) पर पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ने का प्रयास करते हुए 9 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस 200 मीटर तक पानी की बौछार कर रही प्रयोग है। आंसू गैस के गोले और अन्य प्रकार के गोलों का प्रयोग किया जा रहा है।

हरियाणा प्रशासन द्वारा किसानों (farmers) पर लगातार वाटर कैनन से पानी की बौछारें व आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। फिर भी किसान (farmers) दिल्ली कूच को लेकर अड़े हुए हैं। ड्रोन द्वारा भी हरियाणा (Haryana) प्रशासन द्वारा गोले छोड़े गए जिससे एक किसान अभी अभी बुरी तरह ज़ख्मी हुआ है।

Tag: #nextindiatimes #farmers #Haryana #Shambhuborder

RELATED ARTICLE

close button