नई दिल्ली। भारतीय टीम (Team India) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) का खिताब जीतकर आज यानी 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली पहुंच चुकी है। आज सुबह दिल्ली पहुंची टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की। वहीं अब टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी मुंबई में होने वाली विक्ट्री परेड (victory parade) के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें-वापस लौटे टीम इंडिया के चैंपियन, प्रधानमंत्री आवास पहुंचे खिलाड़ी
भारतीय टीम (Team India) के पीएम मोदी से मिलने का वीडियो समाने आया है। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने टीम की अगुआई की। इस वीडियो में दिख रहा है कि PM विश्व कप (World Cup) ट्रॉफी के साथ खड़े हैं और साथ ही वीडियो में खिलाड़ी से PM बैठकर बातचीत भी कर रहे हैं। PM कोहली और रोहित से बात करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। विश्व विजेता खिलाड़ियों से PM मोदी मिले और टीम को बधाई दी।
PM मोदी के साथ मुलाकात हो चुकी है। टीम इंडिया (Team India) प्रधानमंत्री से मिलकर निकल चुकी है। मुंबई में आज शाम 5 बजे भव्य विक्ट्री परेड होने वाली है। विक्ट्री परेड (victory parade) में फैन्स का सैलाब आने की उम्मीद है। बता दें कि भारतीय टीम (Team India) आज सुबह छह बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली पहुंची थी। भारतीय टीम (Team India) श्रेणी चार के तूफान के कारण 3 दिन बारबाडोस में फंसे रहने के बाद अंतत: बुधवार को ग्रांटली एडम्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान के जरिए दिल्ली पहुंची है।
टीम इंडिया (Team India) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2024 में काफी शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में भारत (Team India) ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी और 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से टीम वहीं फंस गई और फिर बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने स्पेशल चार्टर फ्लाइट के जरिए टीम इंडिया को दिल्ली के लिए रवाना किया।
Tag: #nextindiatimes #TeamIndia #T20WorldCup