11.6 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

पर्थ में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को दी 295 रनों से पटखनी

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पर्थ टेस्ट (Perth Test) में चार दिनों के अंदर ही 295 रन से पटखनी दे दी। पर्थ में भारत की यह जीत ऐतिहासिक है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Optus Stadium) में भारत की यह पहली टेस्ट जीत है। भारतीय टीम (Team India) ने 16 साल पहले पर्थ के WACA मैदान पर जनवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया को 72 रन से हराकर तिरंगा लहराया था।

यह भी पढ़ें-IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल समाप्त, टीम इंडिया का रहा दबदबा

भारतीय टीम (Team India) ने पर्थ टेस्ट (Perth Test) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को जीत के लिए 534 रनों का टारगेट दिया था। टेस्ट क्रिकेट में आज तक कभी इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं हुआ। 534 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस मैच को 295 रनों से जीत लिया। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 के स्कोर पर घोषित कर दी।

इससे पहले टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सामने पर्थ टेस्ट में 534 रन का टारगेट रखा था। भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 पर घोषित कर दी थी।

भारत (Team India) के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए थे। वहीं धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली ने इसी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 81 शतक पूरे किए थे। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए दूसरी पारी में नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके थे। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिए हैं। वहीं पहली पारी में 150 रन बनाने वाली भारतीय टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी।

Tag: #nextindiatimes #Australia #PerthTest

RELATED ARTICLE

close button