33 C
Lucknow
Friday, September 12, 2025

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार या पाकिस्तान के कप्तान सलमान, जानें कौन है ज्यादा अमीर?

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट एशिया कप का 17वां सस्करण जारी है, कुल 8 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं। दोनों 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी। यहां हम आपको सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान (captain) सलमान अली आगा की कुल नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें-ये हैं Asia Cup T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, जो अपने खिलाड़ियों को हर सुविधाएं देता है। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले प्लेयर्स को साल के करोड़ो रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं, प्रति मैच फीस अलग होती है। ताजा कॉन्ट्रैक्ट में सूर्यकुमार यादव ‘बी’ केटेगरी में शामिल हैं जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति का हाल किसी से नहीं छिपा।

सूर्यकुमार यादव बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, प्रति मैच फीस, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड के विज्ञापनों से कमाई करते हैं। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए सूर्या को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें साल के 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। सूर्यकुमार यादव एक विज्ञापन के करीब 60 से 70 लाख रुपये चार्ज करते हैं। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की कुल नेटवर्थ करीब 65 करोड़ रुपये हैं।

31 वर्षीय सलमान अली आगा ने पिछले साल ही टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है, उन्हें रिजवान को हटाकर टी20 टीम की कमान सौंपी गई। सलमान अली इंटरनेशनल क्रिकेट के आलावा पीसीएल और लंका प्रीमियर लीग में खेलते हैं। वैसे सलमान अली आगा की नेटवर्थ भी कम नहीं है। सलमान अली आगा की कुल नेटवर्थ करीब 5 मिलियन डॉलर के करीब है। भारतीय मुद्रा में बदलें तो ये राशि 44 करोड़ रुपये से अधिक है।

Tag: #nextindiatimes #INDvsPAK #captain

RELATED ARTICLE

close button