33 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच का हुआ ऐलान, ये घातक गेंदबाज संभालेगा कमान

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) में इस वक्त काफी ​बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बतौर कोच कार्यकाल समाप्त होने के बाद करीब करीब पूरा स्टॉफ बदल गया है। अब भारत (Indian team) को नया गेंदबाजी कोच (bowling coach) भी मिल गया है। हालांकि अभी बीसीसीआई (BCCI) की ओर से आधिकारिक ऐलान का इंतजार किया जा रहा है, जो जल्द होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर

साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज रहे मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) अब भारत के नए बॉलिंग कोच (bowling coach) होंगे। माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज से वे कमान संभाल लेंगे। मोर्ने मोर्केल के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोचिंग का काफी ठीकठाक अनुभव है। इससे पहले वे पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच (bowling coach) के रूप में काम कर चुके हैं। इससे पहले भी संभावना जताई जा रही थी कि मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) ही टीम इंडिया (Indian team) के नए गेंदबाजी कोच (bowling coach) होंगे, अब इस बात पर मोहर लगी रही है।

मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) के करियर की बात की जाए तो उन्होंने साउथ अफ्रीका (South Africa) के लिए 86 टेस्ट मैच खेलकर 309 विकेट लेने का काम किया है। वहीं उन्होंने 117 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 188 विकेट दर्ज हैं। बात अगर टी20 इंटरनेशनल की करें तो यहां पर उन्होंने 44 मुकाबले खेलकर 47 विकेट चटकाए हैं। यानी अपने करियर के दौरान उन्होंने बहुत घातक गेंदबाजी (bowling) की है, अब उनके अनुभव का फायदा भारतीय टीम (Indian team) के गेंदबाज उठा सकेंगे।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हेड कोच हाल ही में गौतम गंभीर बने थे। इसके बाद अभिषेक नायर को बल्लेबाजी कोच (batting coach) की जिम्मेदारी दी गई। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अब मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच बनाया गया है। हालांकि फील्डिंग कोच (fielding coach) राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के वक्त में भी टी दिलीप थे, वो अभी भी अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।

Tag: #nextindiatimes #BCCI #bowlingcoach

RELATED ARTICLE

close button