37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की 280 रनों से जीत, बांग्लादेश का हुआ बुरा हाल

स्पोर्ट्स डेस्क। चेन्नई टेस्ट (Chennai Test) में भारतीय टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 280 रन से हराते हुए शाही जीत दर्ज की। लोकल ब्वॉय रविचंद्रन अश्विन ने मैच में शतक के साथ छह विकेट भी झटके। भारत (India) ने पहली पारी में 376 रन बनाए और दूसरी पारी 287 रन पर पारी घोषित की।

यह भी पढ़ें-1st Test Day 2: बांग्लादेश की टीम 149 रन पर ऑलआउट, भारत की दूसरी पारी शुरू

इस तरह तीसरे दिन बांग्लादेश (Bangladesh) को 515 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में बांग्ला टाइगर्स चौथे दिन लंच से पहले 234 रन पर ही सिमट गए। बांग्लादेश (Bangladesh) ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे से करते हुए पहले सत्र के अंदर 76 रन जोड़ कर बाकी बचे छह विकेट गंवा दिए। किसी भी टीम के खिलाफ भारत (India) ने पहली बार लगातार छह टेस्ट मैच जीते हैं।

सीरीज का अगला मैच कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ भारत (India) ने अपने होम सीजन की जोरदार शुरुआत भी की है। इस श्रृंखला के बाद भारत को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अपने घर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज (Test series) खेलनी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीम के बीच एक बार फिर प्रतिष्ठा की लड़ाई देखने को मिलेगी। वर्ल्ड टेस्ट (World Test) चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से ये दौरा भारत के लिए बेहद अहम होगा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने पिच से पेसर्स को मदद नहीं मिलते देख तीसरे दिन के आखिरी सेशन (session) में तेजी से रन बटोरने का फैसला किया। जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ने रन बटोरे। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जाकिर को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद अटैक पर अश्विन आ गए और उन्होंने तीन विकेट निकाल लिए और आज चौथे दिन भी तीन शिकार किए।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #Testseries

RELATED ARTICLE

close button