स्पोर्ट्स डेस्क। अंडर-19 महिला एशिया कप (Under-19 Women’s Asia Cup) 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 41 रन से हराकर खिताबी जीत हासिल की। टीम इंडिया फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 76 रन के स्कोर पर सिमट गई जिससे टीम इंडिया (Team India) ने खिताब को अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 2nd Test: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पहली बार महिलाओं के अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Women’s Asia Cup) का आयोजन किया था, जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने बाजी मार ली। टीम इंडिया के लिए इस खिताबी भिड़ंत में गेंदबाजों ने खूब कमाल किया। भारत की तरफ से फरजाना एस्मिन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा निशिता ने भी टीम इंडिया (Team India) के लिए दो बड़े विकेट हासिल किए जबकि हबीबा इस्लाम के खाते में भी एक विकेट आया।
इस तरह लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी (Bangladesh) टीम 100 रन के भीतर सिमट गई। बांग्लादेश के खिलाफ इस खिताबी भिड़ंत में टीम इंडिया (Team India) के लिए बल्लेबाजों ने भी खूब कमाल किया। बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी के आगे भारत के लिए गोंगाडी तृषा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। तृषा ने टीम इंडिया के लिए 47 गेंद में 52 रनों का योगदान दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 सिक्स भी लगाए।
हालांकि तृषा के अलावा टीम इंडिया (Team India) के लिए और कोई भी बैटर ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाई। बता दें कि हाल में मेंस अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के फाइनल में टीम इंडिया को बांग्लादेश से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत की महिला टीम ने अब बांग्लादेशियों से टूर्नामेंट में बदला पूरा कर लिया।
Tag: #nextindiatimes #TeamIndia #Under19WomensAsiaCup