स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 की चैंपियन टीम इंडिया (Team India) हरिकेन बेरिल (Hurricane Beryl) तूफान की वजह से अभी भी बारबाडोस (Barbados) में फंसी हुई है। भारतीय टीम (Team India) को सोमवार को ही न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन बेहद खराब मौसम की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें-वर्ल्ड कप जिताकर रोहित-कोहली ने T20 क्रिकेट से लिया संन्यास
बताया जा रहा है कि हरिकेन बेरिल (Hurricane Beryl) तूफान आज रात तक बारबाडोस (Barbados) शहर में प्रभावी हो सकता है, ऐसे वहां एयरपोर्ट को एक दिन के बंद करना पड़ सकता है। म्मीद है कि मंगलवार सुबह तक मौसम ठीक होने के बाद ही टीम इंडिया (Team India) बारबाडोस (Barbados) से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भर सकेगी। इसके लिए बीसीसीआई चार्टर्ड प्लेन भेजने की तैयारी कर रहा है।
हरिकेन बेरिल (Hurricane Beryl) तूफान की वजह से बारबाडोस (Barbados)शहर में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई बारबाडोस के मौसम पर नजर बनाए हुए है। मौसम में सुधार होते ही टीम इंडिया (Team India) को बारबाडोस (Barbados) से सीधे दिल्ली लाया जाएगा। उम्मीद है कि भारतीय टीम (Team India) और स्टाफ 3 जुलाई तक दिल्ली पहुंच सकता है। जहां एयरपोर्ट से टीम इंडिया का विजय जुलूस निकाला जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक हरिकेन बेरिल (Hurricane Beryl) तूफान जल्द ही बारबाडोस (Barbados) से टकराएगा।जिसके कारण भयंकर लैंडफाल हो सकता है। बारबाडोस (Barbados) हवाई अड्डे से फिलहाल उड़ाने रद्द की जा रही हैं। तूफान के बाद इसे एक दिन के लिए बंद किया जा सकता है। तूफान थमने के बाद एयरपोर्ट का कामकाज शुरू होने के बाद ही टीम इंडिया (Team India) को बारबाडोस में ही रुकना होगा।
Tag: #nextindiatimes #Barbados #TeamIndia #cyclone