26 C
Lucknow
Saturday, February 15, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, मुंबई से भरी दुबई की उड़ान

मुंबई। आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भाग लेने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो गई है। 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारतीय टीम के ग्रुप ए के सभी मैच दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में होंगे।

यह भी पढ़ें-Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान मुकाबले का क्रेज, मिनटों में बिके टिकट

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ली गई तस्वीरों में रोहित एंड कंपनी और सहयोगी स्टाफ दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर चेक-इन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों की माने तो टीम की शुरुआती योजना दो बैच में दुबई (Dubai) जाने की थी, लेकिन पिछले महीने जारी BCCI की नीति दिशा-निर्देशों के अनुसार, टीम अपने विदेशी दौरों के लिए एक साथ यात्रा करेगी, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि टीम एक साथ रवाना होगी।

बता दें कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, जो पिछले महीने सिडनी में पांचवें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दौरान लगी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज हरफनमौला हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है जबकि कलाई के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी यशस्वी जायसवाल की जगह शामिल किया गया है, जो मूल रूप से अनंतिम टीम में थे।

जायसवाल अब मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे के साथ गैर-यात्रा विकल्पों में से एक हैं। गौरतलब है कि दो बार की चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) विजेता भारत 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा, उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मुकाबला होगा। भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप ए मैच खेलेगा।

Tag: #nextindiatimes #ChampionsTrophy2025 #TeamIndia

RELATED ARTICLE

close button